रांची, जनवरी 27 -- रांची, वरीय संवाददाता। बहावलपुरी पंजाबी समाज की ओर से रातू रोड के केएन कॉलोनी में गुरुद्वारा चौक पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन रविवार को किया गया। इस मौके पर झंडोत्तोलन व लाइव बैंड टीम द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति के बाद समाज के दो वयोवृद्ध हरगोविंद गिरधर और ताराचंद अरोड़ा को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। स्त्री सत्संग सभा, माता गुजरी जत्था और मां भवानी ज्योत मंडल के अलावा गर्व खीरबाट ने गिटार व सात साल की तानसी तलेजा देशभक्ति गीत व कविता पाठ किया। कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मण दास मिड्ढ़ा, डॉ सतीश मिड्ढ़ा, समाज के मुखी राधेश्याम किंगर, गुरु नानक सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल, सचिव अर्जुन देव मिड्ढ़ा, श्री राधा कृष्ण मंदिर के अध्यक्ष नंदकिशोर अरोड़ा, गुरुनानक सेवक जत्था के मनीष मिड्ढ़ा, सूरज झं...