पीलीभीत, मई 24 -- पलिया क्षेत्र में आंधी और पानी के चलते चरमराई बिजली व्यवस्था तीसरे दिन भी सुचारू नहीं हो सकी है। जिसके चलते शारदा पार के करीब 40 गांव में तीन दिनों से अंधेरा है। गांव के लोग जनरेटर की व्यवस्था कर अपना काम चला रहे हैं। तीन दिन पूर्व लखीमपुर जनपद में आंधी तूफान के साथ बारिश हुई थी। जिसके चलते पलिया क्षेत्र में कई जगह से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। पलिया से ही ट्रांस शारदा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति होने के कारण इस क्षेत्र के भी 40 गांव में बिजली की समस्या गहरा गई है। तीन दिन बाद भी इस क्षेत्र में आपूर्ति आरंभ नहीं हो सकी है। बिजली न आने से घरों में लगे उपकरण भी शोपीस बनकर रह गए हैं। भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना भी मुहाल हो रहा है। कुछ संपन्न लोग जनरेटर आदि की व्यवस्था कर अपना काम चला रहे हैं, ताकि जरूरी आवश्यकत...