बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- बहाली के समय वसूला नजराना, 6 माह से मानदेय का भुगतान नहीं स्वास्थ्य महकमे में तैनात विभिन्न कंपनियों के 160 गार्डों ने खोला मोर्चा कंपनी के एरिया सुपरवाइजरों ने कहा, आवंटन नहीं मिला तो मानदेय देने में विलंब शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बहाली के समय कंपनी ने 30 हजार का नजराना लिया और 20 हजार के करार मानेदय पर 14 हजार रुपये का भुगतान किया जाता है। फिर भी छह माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। यह आरोप अस्पतालों में तैनात सुरक्षा गार्डों ने लगाया है। मानदेय नहीं मिलने से स्वास्थ्य विभाग में तैनात दो कपंनियों के 160 सुरक्षा गार्डों के समक्ष विकट स्थिति बन गयी है। जिला के स्वास्थ्य महकमा में शिवा प्रोटेक्शन प्राइवेट लिमिटेड और जीवा कंपनी के कुल 160 सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। इन गार्डों को सदर अस्पताल से लेकर अलग - अलग स्व...