बागपत, जुलाई 7 -- बहालगढ़ में सड़क दुर्घटना में मृत बिनौली के प्रिंस घामा, आदित्य धामा उर्फ शेखर व सिरसली सचिन तोमर की रविवार उनके गांव में रस्म तेहरवी की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं, क्षेत्रवासियों और ग्रामीणों ने पंहुचकर हवन में भावपूर्ण आहुतियां देकर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की और परिवार के लोगों से शौक संवेदनाये प्रकट की। बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने भी शौक संदेश भेजकर गहरा दुख प्रकट किया। बिनौली में प्रिंस धामा के घर पर प्रधानाचार्य आचार्य अरविंद कुमार शास्त्री, आदित्य धामा उर्फ शेखर के घर पर आचार्य संजीव शास्त्री और सिरसली में सचिन तोमर के घर पर पंडित भगत सिंह आर्य के निर्देशन में हुए हवन में लोगों ने आहुतियां देकर तीनों दोस्तों की आत्मा की शांति की कामना की और उनके चित्रों पर पुष्पांजलि कर पर...