बदायूं, अगस्त 7 -- बदायूं। बदायूं शहर के बहार हुसैन हत्याकांड में गुरुवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह से मिलकर पुलिस पर लापरवाही और आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि बहार की हत्या पांच लोगों ने मिलकर की थी, लेकिन कोतवाली पुलिस ने सिर्फ चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। अब परिवार वालों ने एक अन्य व्यक्ति शानू को इस पूरे षड़यंत्र का मास्टरमाइंड बताते हुए उसका नाम भी शामिल करने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि जानबूझकर मुख्य साजिशकर्ता को बचाया जा रहा है। परिजनों ने यह भी कहा कि बहार के शरीर पर 56 चाकू के गहरे जख्म मिले हैं, जिससे स्पष्ट है कि सभी आरोपियों के पास चाकू थे। इसके बावजूद पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी के पास से चाकू बरामद दिखाया है, जो शक को और गहरा करता है। परिवार ने सवाल उठाए कि अग...