बहराइच, अक्टूबर 19 -- बहराइच, संवाददाता। दीपावली को लेकर लोगों में उल्लास है। इसे लेकर गेंद घर मैदान में पटाखा बाजार सज गया है। इस बार कुल 51 पटाखों की दुकाने सजाई गई हैं। इन दुकानों पर बिकने वाले पटाखों में सुपर राकेट, राकेट सीटी, राकेट ल्यूनिक, राकेट टू साउंड, दो आवाजा, क्लासिक गोला, स्वीट सिक्सटीन, सिक्सटीन शॉट, 30 शाट्स, ट्वेल्व कलर पटाखों की धूम है। पांच रुपये से लेकर 5000 रुपये तक के पटाखे लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पंच पर्व दीपावली पर पटाखा न हो तो सूना लगता है। इसको लेकर रविवार को शहर के गेंदघर मैदान में पटाखा बाजार सज गया। दुकानों पर क्वीन डिलक्स, ग्रेंडर ग्रीन, स्पेशल पावर फ्लावर, मैजिक फाउंटेन, सीटीवाली जलेबी, रोबो, क्रेकली कोकोनेट, अशोक कलर फुलझड़ियां व आसमानी पटाखों में स्काई फ्लावर, ब्लू चेरी, गोल्डेन स्टार व क्ल...