गुड़गांव, सितम्बर 30 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। निजी स्कूल की शिक्षिका के साथ अपहरण के प्रयास और जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत पर राजेंद्रा पार्क थाने में सोमवार को मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता गुरुग्राम के एक निजी स्कूल में कार्यरत है। उसने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी युवक उसे जानता था और लंबे समय से उस पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था। जब शिक्षिका ने इस रिश्ते के लिए साफ मना कर दिया, तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। शिकायत के मुताबिक हाल ही में आरोपी ने शिक्षिका को किसी बहाने से बुलाया और उस पर अपहरण करने का प्रयास किया। शिक्षिका किसी तरह उसकी चंगुल से बच निकलने में कामयाब रही। पीड़िता की शिकायत के आधार पर राजेंद्रा ...