हरिद्वार, अप्रैल 26 -- हरिद्वार,संवाददाता। सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला से अलग रह रही बहू के पास पहुंचकर ससुर ने चार साल की पोती को बहाने से अपने साथ ले गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता निशा पत्नी अंकित ने बताया कि वह ब्रह्मपुरी रावली महदूद में पति से अलग रह रही है। शुक्रवार सुबह उसके ससुर सुभाष चौधरी कमरे पर पहुंचे और चाय बनवाने का बहाना किया। निशा के अनुसार, वह दूध लेने दुकान गई थी। जब लौटी तो उसकी चार वर्षीय बेटी गायब मिली। आरोप है कि ससुर उसे बिना बताए जबरन उठाकर ले गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...