लखीमपुरखीरी, जून 23 -- शहर के बहादुर नगर इलाके में एक सड़क का नाम पूर्व शिक्षक और सांस्कृतिक प्रवर्तक भजनलाल वर्मा के नाम पर रखे जाने की मांग तेज हो गई है। शनिवार को राज्य कला संस्कृति परिषद के सदस्य अभिनव सहित स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन को इस बाबत ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से लोगों ने बहादुर नगर इलाके की किसी एक गली का नाम पूर्व शिक्षक भजनलाल वर्मा के नाम पर रखने की मांग की। बताते चले शनिवार को राज्य कला संस्कृति के सदस्य अभिनव और बहादुर नगर इलाके के कई लोगों ने पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर बहादुर नगर की एक गली का नाम भजनलाल वर्मा के नाम पर रखने की मांग की है। वर्मा लंबे समय तक गांधी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता रहे और शिक्षा के साथ-साथ कला और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रखर संवाहक माने जाते थे। उनके प्रयासो...