उरई, नवम्बर 19 -- तीन दिन पहले इंटरसिटी की चपेट में आने से बचाई थी महिला उरई। संवाददाता तीन दिन पहले पुखरायां स्टेशन पर महिला यात्रा की जान बचाने वाले बहादुर आरपीएफ के हेड कांस्टेबिल सत्येंद्र कुमार को पुरस्कार दिलाए जाने की पहल शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर आरपीएफ अभिषेक कुमार ने चौकी इंचार्ज पुखरायां को पुरस्कार के लिए आला अफसरों को लिखा पढ़ी करने के िलए बोला है। उन्नाव के सफीपुर की रहने वाली महिला यात्री पूजा को पुखरायां रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस की बोगी के नीचे आने से बचाया था। महिला ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से आरपीएफ हेड कांस्टेबिल सत्येंद्र कुमार की सराहना की थी। चौकी इंचार्ज पुखरायां द्वारा आरपीएफ कर्मी की हौंसला अफजाई करते हुए मंडलीय अधिकारियों से पुरस्कृत कराने के लिए लिखा पढ़ी की जा रही है। बहादुरी पर हेड कांस्टेबिल को ...