जामताड़ा, मई 31 -- बहादुरमारा गांव से मोहनपुर तक जाने वाली सड़क जर्जर,राहगीर परेशान बिंदापाथर,प्रतिनिधि। नाला प्रखंड अंतर्गत फुटबेरिया पंचायत के बहादुरमारा गांव से मोहनपुर तक जाने वाली लगभग पांच किलोमीटर सड़क अत्यंत ही जर्जर एवं खस्ता हाल में है। मालूम हो कि इस सड़क मार्ग से सैकड़ो दोपहिया ,चार पहिया वाहन आवागमन करते है वही दर्जनो गांवो के लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए चितरंजन जाकर काम करते है। लेकिन सड़क की दुर्दशा इतनी भयावह है कि लोग प्राय: गिरकर जख्मी होते रहते हैं। मालूम हो कि यह सड़क कुछ दिन पहले ही बना है लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण सड़क अपने बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है। मालूम हो कि लोग दिन को तो किसी तरह सड़क पर चल लेते हैं लेकिन रात के अंधेरे में प्राय गिरकर जख्मी होते रहते हैं। इस सड़क मे साइकिल मोटरसाइकिल का पंचर होना आम बात ...