पीलीभीत, जुलाई 11 -- फायर स्टेशन के लिए अब जमीन की खोज पूरी हो गई है। बहादुरपुर हुक्मी में 4200 वर्ग मीटर जमीन की पैमाइश करने करने के बाद चिन्हित कर ली गई। बाद में जमीन को खतौनी में फायर स्टेशन के नाम से दर्ज कर दिया गया है। जिससे स्टेशन बनने का रास्ता साफ हो गया। बरखेड़ा में फायर स्टेशन को लेकर लंबे समय से जमीन की खोज चल रही थी। जो अब पूरी हो गई है। कस्बे के अलावा आस पास में जमीन की खोज चल रही थी। ग्राम पंचायत बहादुरपुर हुक्मी में नबावगंज मार्ग के पास कई एकड़ जमीन ग्राम पंचायत में दर्ज थी। यह पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है। पास में ही श्मशान भूमि है। उसी से लगी जमीन खाली पड़ी थी। राजस्व टीम ने जमीन को लेकर अफसरों को जानकारी दी। अफसरों ने जब जमीन की पैमाइश कराई, तो फायर स्टेशन के लिए 4200 वर्ग मीटर जमीन मिल गई। इसके बाद तीन जुलाई को हल...