संतोष कुमार झा, अगस्त 30 -- कमला एवं बागमती नदियों की बाढ़ की त्रासदी से अभिशप्त बिहार के दरभंगा जिले के बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र को गठित हुए महज डेढ़ दशक ही हुए हैं। इस अवधि में हुए तीन चुनावों में हर बार यहां बाजी पलट गई। दो बार जदयू के मदन सहनी कांटे की टक्कर में जीते तो एक बार राजद के भोला यादव को सफलता मिली। सहनी नीतीश सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं। मदन सहनी जिला परिषद के अध्यक्ष रहते जदयू प्रत्याशी के रूप में पहली बार 2010 में विधानसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने राजद के हरिनंदन यादव को सिर्फ 643 वोटों के अंतर से पराजित किया था। 2015 में जदयू एनडीए से अलग होकर राजद-कांग्रेस के साथ हुआ तो महागठबंधन में बहादुरपुर सीट राजद के खाते में चली गई। उधर, मदन सहनी सियासी समीकरण को भांपकर गौड़ाबौराम से चुनाव लड़े और वहीं से जीते। इधर, बहादुरपु...