दरभंगा, दिसम्बर 15 -- दरभंगा। सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि बहादुरपुर में राज्य सरकार 385 एकड़ भूमि पर नया औद्योगिक क्षेत्र बनाएगी। इससे लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। वे रविवार को डिविजनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित जिला से निर्वाचित सभी विधायकों के सम्मान समारोह में बोल रहे थे। पूर्व मंत्री और नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में दरभंगा शहर का उल्लेखनीय कायाकल्प होगा व दरभंगा बिहार का दूसरा सबसे बड़ा शहर होगा। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, एमएलसी मदन मोहन झा, हायाघाट विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद, गोड़ाबौराम विधायक सुजीत कुमार व कुशेश्वरस्थान विधायक अतिरेक कुमार ने भी सरकार की ओर से राज्य के विका...