दरभंगा, अगस्त 1 -- लहेरियासराय। 'बिहार बदलाव यात्रा के अंतर्गत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आगामी पांच अगस्त को बहादुरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा बरुआरा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शाम चार बजे से होगी। इसे लेकर गुरुवार को जिला संगठन इकाई ने बरुआरा दुर्गा मंदिर प्रांगण में प्रेस वार्ता की। जिला अध्यक्ष मो. आमिर हैदर ने कहा कि उनके आगमन को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। प्रेस वार्ता में मो. शोएब खान, बिल्टू सहनी, प्रतिभा सिंह, विप्लव चौधरी, रेखा देवी, निर्मल मिश्रा, प्रो. सुरेन्द्र मोहन यादव, भगवान ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...