बोकारो, जून 13 -- बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बकसपुरा एनएच किनारे स्थित सोना सोबरन पेट्रोल पंप में डालमिया सीमेंट लदे एलपी ट्रक ने एक छात्र को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही छात्र की मौत हो गयी। वहीं इसी बाइक में सवार एक अन्य छात्र इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार दोपहर लगभग एक बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत हिसीम पंचायत के केदला गांव निवासी तुलसी मुंडा के 18 वर्षीय पुत्र सूरज मुंडा के रूप में हुई है। मृतक सूरज मुंडा हिसीम पंचायत की मुखिया बबीता देवी एवं समाजसेवी फणींद्र मुंडा का भतीजा है। जबकि घटना मे गंभीर से रुप से घायल छात्र गोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ऊपर खाखरा निवासी विसम मांझी का 18 वर्षीय पुत्र राहुल मुर्मू के रुप में पहचान हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों छात्र अपनी ...