मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- पानापुर, एक संवाददाता। बहादुरपुर रामजानकी मठ के महंत कौशल किशोर दास उर्फ रामबाबू सिंह की हत्या मामले में पुत्र विवेक कुमार ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार की सुबह शव मिलने की सूचना मिली। कुछ साल पहले पिता ने दबंगों द्वारा मठ की जमीन पर कब्जा करने के प्रयास को लेकर पुलिस से शिकायत की थी। एएसपी पूर्वी सहारेयार अख्तर ने ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार गुप्ता को वैज्ञानिक तरीके से सभी बिंदुओं पर जांच का निर्देश दिया है, जिस तरह मठ का ताल खुला हुआ था, उससे संभावना है कि घटना में परिचित लोग शामिल हैं। मोबाइल सर्विलांस समेत अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि महंत की हत्या के बाद उनका शव रविवार की सुबह बूढ़ी गंडक नदी के ढाब में मिला मिला था।

हिंदी हिन्दुस...