दरभंगा, अगस्त 25 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर प्रखंड की पिररी पंचायत में कमला नदी पर पुल निर्माण, पंचायत में जनहित के काम में विलंब, सभी गरीबों को वास-आवास देने सहित अन्य मांगों को लेकर भाकपा (माले) का धरना रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। भाकपा (माले) नेता जंगी यादव ने कहा कि चार दिन बीत गए, वार्ता के प्रति अधिकारियों में कोई तत्परता नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की मनमानी के खिलाफ सोमवार को प्रखंड कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। तालाबंदी को लेकर गांवों में तैयारी चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...