मथुरा, नवम्बर 4 -- थाना महावन अंतर्गत कारब पुलिया पर बहादुरपुर नहर में सोमवार रात अनियंत्रित कार गिर गयी। इसमें सवार तीनों युवकों को काफी मशक्कत के बाद निकाल कर उपचार को भिजवाया। उनकी हालत खतरे से बाहर है। प्रभारी निरीक्षक महावन सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे ब्रीजा कार सवार सगे भाई विपिन कुमार, जीतू निवासीगण गांव सारस, राया व किरायेदार धर्मेन्द्र कुमार राया-बलदेव रोड से जा रहे थे। बताते हैं कि तभी कारब पुलिया पर कार अनियंत्रित होकर बहादुरपुर नहर में गिर गयी। लोगों ने तीनों को नहर में गिरी कार में सवार तीनों युवकों को निकलवाकर महादेवी हॉस्पिटल राया में उपचार को भर्ती कराया। तीनों की हालत ठीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...