हापुड़, अगस्त 5 -- गांव बहादुरगढ़ में पैसे के लेनदेन और गाली-गलौज को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडों और पत्थरों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी मनोज बलियान ने बताया कि एसआई अखिलेश कुमार की तहरीर पर दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें उल्लेख किया है कि सोमवार देर रात को बहादुरगढ़ गांव के ही प्रमोद और नदीम के बीच हुई कहासुनी ने कुछ ही देर में तूल पकड़ लिया और लाठी डंडे के चलने के साथ साथ पथराव भी हो गया था। जिससे कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आईं। पुलिस ने दोनों पक्षों से नामजद किए गए प्रमोद, नेपाल, गोपाल, सुनील, नदीम, शकिल, साकिब और आर...