हापुड़, अक्टूबर 27 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सेहल में बृहस्पतिवार शाम एक युवक पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है। पीडि़त के चाचा दिनेश कुमार ने बताया कि उनका भतीजा राहुल गांव के बाहर रास्ते से जा रहा था। इसी दौरान गांव के ही सविता, उमेश, शशि, हिमांशु, रोहन, कार्तिक और सचिन निवासी स्याना बुलंदशहर ने घेरकर उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से वार किए। राहुल गंभीर रूप से घायल होकर सडक़ पर गिर पड़ा। शोर मचने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हमलावर वहां से फरार हो गए। परिजनों ने आनन-फानन में रा...