हापुड़, सितम्बर 24 -- महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान का शुभारंभ बुधवार को ग्राम पंचायत बहादुरगढ़ में हुआ। इस अवसर पर विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी विजय कुमार, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अमित कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष कुमार और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों की साइकिल रैली से हुई, जिसमें बच्चों ने महिला सुरक्षा और जागरूकता से जुड़े नारे लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। इस दौरान महिला पुलिस कर्मियों, छात्र-छात्राओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला समूहों की प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विधायक तेवतिया ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं और बालिकाओं...