हापुड़, दिसम्बर 9 -- बकाया वसूली अभियान के तहत तकाजा करने पहुंचे ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी को महिला से छेड़खानी के आरोप में पकड़कर थाने लाए जाने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त हो गया, जिन्होंने करीब तीन लाख का बिल बकाया होने का हवाला देकर बहादुरगढ़ थाना और चौकी की बिजली सप्लाई काट डाली। इसके बाद भी संविदा कर्मी को न छोड़े जाने से नाराज कर्मचारी डिवीजन दफ्तर पर धरना देकर विरोध जता रहे हैं। बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव भदस्याना निवासी ऊर्जा निगम के संविदा कर्मी पिंटू को गांव के ही एक बकाएदार के घर तकाजा करने पर पुलिस सोमवार की देर रात को हिरासत में थाने को ले आई थी। जिस पर बकाएदार उपभोक्ता ने घर में घुसकर महिलाओं से छेड़खानी करने का आरोप लगाया था। इस घटना का पता लगते ही ऊर्जा निगम में हड़कंप मच गया। अवर अभियंता राजन कुमार आनन फानन में अपने साथ...