हापुड़, मार्च 1 -- लावारिस और सीजशुदा 37 वाहनों की नीलामी छह लाख दस हजार के सर्वोच्च बोलीदाता के नाम छूटी। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को थाना बहादुरगढ़ परिसर में खुली बोली का आयोजन हुआ। जिसमें 2011 से 2024 तक के मुकदमों से संबंधित लंबित माल/लावारिस और सीजशुदा 37 वाहनों का नीलामी के माध्यम से निस्तारण किया गया। सीओ स्तुति सिंह की मौजूदगी में क्षेत्र समेत कई जनपदों से आए व्यापारियों ने बोली लगाई, जिनमें हापुड़ का रईस सर्वोच्च बोलीदाता रहा। जिसके द्वारा छह लाख दस हजार की सर्वोच्च बोली लगाए जाने पर उसके नाम नीलामी छोड़ दी गई। इंस्पेक्टर अरविंद चौधरी ने बताया कि जिन वाहनों की खुली बोली पर नीलामी की गई है, उनमें 33 दोपहिया और शेष चारपहिया वाहन शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...