किशनगंज, जुलाई 24 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बहादुरगंज -टेढ़ागाछ जर्जर सड़क से जुड़ा मरम्मत कार्य का प्राक्कलन मुख्य अभियंता सीमांचल उपभाग बिहार पटना द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के पश्चात जर्जर सड़क दुरुस्त होने का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज -टेढ़ागाछ सड़क मरम्मत को लेकर 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 7 सौ रुपये से जुड़ा प्राक्कलन विभागीय स्तर पर स्वीकृत किया हुआ है। बुधवार को कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल किशनगंज द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी को साझा किया गया है। पथ निर्माण विभाग से जुड़े सुत्र के अनुसार स्वीकृत प्राक्कलित राशि के विरुद्ध आवंटन प्राप्त होने के साथ बहादुरगंज -टेढ़ागाछ जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य प्रारंभ कर एक माह के अंदर मरम्मत कार्य को पूर्ण कर सड़क दुरुस्त कर दिया जायेगा। बताते चलें कि बह...