शाहजहांपुर, नवम्बर 13 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। बहादुरगंज विद्युत उपकेंद्र को दी जाने वाली 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन होने से करीब एक घंटा बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी दौरान जेई ने कर्मचारियों लगाकर लाइन की पेट्रोलिंग कराई तथा फाल्ट दूर कर सप्लाई शुरू करा दी। वहीं अल्हागंज विद्युत उपकेंद्र में लाइन की मरम्मत कार्य के चलते पांच घंटे से अधिक बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बहादुरगंज जेई आनंद केसरी ने बताया कि अब्दुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र में टेस्टिंग कार्य के चलते आज शुक्रवार को 11 से दोपहर दो बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...