किशनगंज, नवम्बर 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र (52) के नवनिर्वाचित विधायक मो. तौसीफ आलम के खिलाफ नामांकन पत्र और शपथ पत्र में जानकारी छुपाने का आरोप लगाते हुए एक स्थानीय मतदाता ने निर्वाचन पदाधिकारी से जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। बहादुरगंज के सरंडा, वार्ड संख्या 13 निवासी आसिफ अकरम, पिता मसविर आलम, ने बुधवार को डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन देकर यह शिकायत दर्ज कराई। अपने आवेदन में अकरम ने आरोप लगाया है कि एआईएमआईएम के विधायक तौसीफ आलम ने नामांकन और शपथ पत्र में अपने आश्रित बच्चों की सही संख्या का उल्लेख नहीं किया। आवेदन के अनुसार, तौसीफ आलम के कुल तीन संतानें - दो पुत्रियां और एक पुत्र होने के बावजूद उन्होंने नामांकन पत्र में आश्रित संतान संबंधी विवरण नहीं दिया, जिसे आवेदक न...