किशनगंज, अगस्त 26 -- किशनगंज, 25 अगस्त। समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिले के सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों एवं विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना था। जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में बैठक के दौरान भवन निर्माण विभाग, नगर परिषद, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई, कृषि विपणन यार्ड, ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य तकनीकी शाखाओं से संबंधित योजनाओं की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत की गई। भवन निर्माण विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि अवर निबंधन कार्यालय, ठाकुरगंज के सी-टाइप आवास को डी-टाइप आवास में परिवर्तित कर निर्माण हेतु पत्राचार किया गया है। चारदीवारी निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूर्ण...