किशनगंज, अप्रैल 23 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को बहादुरगंज सभागार 20 सूत्री प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें बीडीओ सुरेन्द्र तांती द्वारा नव मनोनित 20 सूत्री अध्यक्ष किशलय सिन्हा सहित कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार किशलय सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित प्रखंड क्रियान्वयन समिति की बैठक में आमजन एवं सरकार के बीच सामंजस्य को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में जनहित से जुड़े विभिन्न मामलों और समस्या को उठाकर उचित एवं त्वरित माध्यम से कार्य संपादित करने पर विचार विमर्श किया गया। सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं को जरुरतमंदों तक पहुंचाने पर फोकस किया। बैठक में अपनी राय रखकर नियत अवधि में 20 सूत्री की बैठक आयो...