किशनगंज, जून 9 -- बहादुरगंज । नगर पंचायत बहादुरगंज द्वारा वर्षों से प्रस्तावित मॉडल सेल्फी स्पॉट निर्माण से जुड़ा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार लगभग 13 लाख की लागत से निर्माण होने वाले सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया जा रहा है। नगर जेई वसी रजा के अनुसार एलआरपी चौक बहादुरगंज स्थित बस टर्मिनल के मुख्य द्वार के पास निर्माणाधीन सेल्फी प्वाइंट में ग्रीन बेल्ट से लेकर वाटर झड़ना एवं रंग बिरंगे लाइट स्थापित कर मार्डन रूप दिया जायेगा। साथ ही आई लव बहादुरगंज का कंक्रीट नुमा बोर्ड अपने आप में आकर्षण का केंद्र होगा। महान स्वतंत्रता सेनानी जहान अली मस्तान के नाम पर लगभग ढ़ाई दशक पहले स्थापित बस टर्मिनल बहादुरगंज के अंदर स्वतंत्रता सेनानी जहान अली के जीवनी से जुड़े स्मृति शिलालेख को भी स्थापित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...