किशनगंज, जुलाई 10 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बिहार बंद के दौरान बहादुरगंज में विधायक के नेतृत्व में सड़क पर टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया गया। एल आरपी चौक पर बहादुरगंज -किशनगंज पथ को टायर जलाकर व अवरोधक खड़ी कर देने के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा जानकारी के अनुसार बिहार बंद के दौरान स्थानीय राजद विधायक अंजार नईमी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में राजद एवं कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय होकर एल आरपी चौक पर घंटों धरने पर बैठकर चुनाव आयोग के बिहार में वोटर वेरिफिकेशन से जुड़े निर्णय का विरोध जताकर इसे वोटर के अधिकार का हनन बताया। महागठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंद के दौरान राजद, कांग्रेस, मुस्लिम युथ लिग एवं पप्पू यादव समर्पित कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। जिसमें स्थानीय विधायक, बिटटू, अखलाकुर रहमान दर्जनों पार्टी कार्यकर्ता एवं समर्थक शाम...