किशनगंज, फरवरी 24 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता बहादुरगंज में रविवार को आयोजित चौथे श्याम महोत्सव को लेकर सोनालिका शोरूम परिसर का भव्य सजावट किया गया है। रविवार की देर शाम श्री श्याम महोत्सव का भव्य दरबार एवं मनोहारी श्रृंगार के साथ -साथ अखंड ज्योत एवं छप्पन भोग को लेकर भक्त उत्साहित हैं। श्री श्याम भक्त मंडल बहादुरगंज की ओर से आयोजित श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम को भव्य स्वरूप दिया गया है। रविवार को श्री श्याम महोत्सव रथ के साथ शोभायात्रा में भारी संख्या में भक्त एवं श्रद्धालु भाग लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रविवार की रात श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम को भक्ति स्वर एवं भक्ति रस में डालने के लिए मुम्बई, कोलकाता एवं कटिहार से नामचीन भक्ति गायक शामिल हो रहे हैं। श्री श्याम महोत्सव कार्यक्रम में बहादुरगंज, विशनपुर एवं अन्य क्षेत्रों से आय...