किशनगंज, जून 21 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। पंचायत उप निर्वाचन के मद्देनजर बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दो रिक्त ग्राम कचहरी पंच एवं एक रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पद पर बीस जुन को नामांकन से जुड़ी प्रकिया संपन्न हो गई। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा एवं गुआबाड़ी ग्राम कचहरी में रिक्त 02 पंच पदों के विरुद्ध मात्र दो नामांकन पत्र एवं अलताबाड़ी पंचायत अंतर्गत रिक्त एक ग्राम पंचायत सदस्य पद के विरुद्ध दो नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। शुक्रवार को पंचायत उप निर्वाचन से जुड़े नामांकन की प्रकिया संपन्न होने के बाद नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी के बाद फाइनल डाटा प्राप्त होने के पश्चात कौन सा पद पर निर्विरोध और कौन सा पद पर मतदान होगा स्पष्ट हो जायेगा। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी श्री तांती ...