किशनगंज, अप्रैल 11 -- बहादुरगंज। थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार देर शाम को साहेब टोला बिरनिया स्थित अष्टयाम परिसर के पास खड़ी पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार सिन्हा की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गयी। जानकारी के अनुसार देवोतर बिरनिया गांव निवासी पूर्व वार्ड सदस्य संजय कुमार सिन्हा मंगलवार शाम अपने दो बच्चों को बाइक पर बैठाकर साहेब टोला में आयोजित अष्टयाम में शामिल होने पहुंचा था। जहां अष्टयाम परिसर के बाहर अपनी बाइक को हैंडल लॉक कर पार्क करने के बाद अष्टयाम में दर्शन और पुजा अर्चना के लिए गया था। लगभग 15 मिनट बाद वापस आने पर बाइक गायब थी। मौके से डायल 100 पर घटना की सूचना दी गयी। चोरी हुई बाइक मालिक संजय सिन्हा के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। मंगलवार की रात में बहादुरगंज पुलिस थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ म...