शाहजहांपुर, दिसम्बर 10 -- बहादुरगंज रिक्शा स्टैंड के पिंक टॉयलेट के पास जल्द ही जेंट्स टॉयलेट (पुरुष शौचालय) का निर्माण शुरू होगा। नगर निगम ने इस क्षेत्र में साफ-सफाई और लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण का निर्णय लिया है। इससे बाजार में आने वाले आम लोग और रिक्शा स्टैंड के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। व्यापारियों ने लंबे समय से इस स्थान पर टॉयलेट की मांग की थी। पहले लोग गली में खुले में टॉयलेट करते थे, जिससे व्यापारियों और आम जनता को परेशानी होती थी। नगर निगम की जमीन होने और स्थान उपलब्ध होने के कारण यहां निर्माण में भी कोई बाधा नहीं रहेगी। मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने भी इस संबंध में मेयर अर्चना वर्मा और नगर आयुक्त डॉ.विपिन मिश्रा को ज्ञापन दिया। इसके बाद तत्काल मेयर ने म...