किशनगंज, मार्च 12 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता नपं बहादुरगंज में पार्क निर्माण की उपलब्धि नगरवासियों के लिए सपना बनकर रह गया है। विगत एक दशक पहले लाखों की सरकारी राशि से प्रस्तावित पार्क निर्माण कार्य चहारदिवारी घेराबंदी से आगे का सफर तय नहीं करने के कारण पार्क स्थल मवेशी चारागाह में परिणत हो गया है। जहां नगर पंचायत प्रबंधन मार्डन हाइटेक पार्क निर्माण के लिए चार करोड़ का डीपीआर को प्रशासनिक स्वीकृति का हवाला देकर राशि आवंटित नहीं होने का हवाला दिया है। वहीं दूसरी ओर नगरवासियों को पार्क की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण असंतोष व्याप्त है। बताते चलें कि एक दशक पहले मौजा बहादुरगंज वार्ड सात अंतर्गत पांच एकड़ डिस्ट्रिक्ट बोर्ड की सरकारी जमीन से दर्जनों परिवारों के आवासीय संरचना को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई को अंजाम देकर उक्त सरकारी भूमि क...