किशनगंज, सितम्बर 2 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता । बहादुरगंज में आयोजित पांच दिवसीय गणपति महोत्सव रविवार को गणपति विसर्जन के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया। भगवान गणपति की प्रतिमा विसर्जन में संध्या आरती के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। जानकारी के अनुसार विगत 27 अगस्त से आरंभ पांच दिवसीय गणपति महोत्सव में भक्ति जागरण से जुड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार रात हजारों की संख्या में लोग शामिल होकर भक्ति जागरण के दौरान भक्ति गीत का आनंद लिया। गणेश महोत्सव के दौरान दो दिवसीय मेला में भी भारी संख्या में लोग शामिल हुए। रविवार देर शाम गणपति प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा बाबा कुटी देव स्थल पंडाल से निकलकर नगर भ्रमण कर वेणी छठ घाट स्थित नदी घाट में विसर्जन किया गया। विसर्जन शोभायात्रा के दौरान पुलिस मुस्तैद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान क...