किशनगंज, मई 15 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। विगत एक माह से नप बहादुरगंज में नो इंट्री सिस्टम ध्वस्त होने से सड़क जाम की स्थिति पूर्ववत बन गई है। जानकारी के अनुसार विगत जनवरी माह में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क जाम से मुक्ति के लिए नो इंट्री की व्यवस्था वैकल्पिक मार्ग बहाल करने का निर्देश के बावत स्थानीय नगर प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन के समन्वय से झांसी रानी चौक एवं कालेज चौक पर नो इंट्री बैरियर स्थापित कर दिन के नौ बजे से शाम के आठ बजे तक भारी वाहनों का नो इंट्री कर महादेव दिग्घी बायपास होकर कालेज चौक होते हुए वैकल्पिक मार्ग आवागमन के लिए दिया गया था। लगभग दो माह तक नप बहादुरगंज में नो इंट्री बैरियर सिस्टम सफलतापूर्वक काम करने के बाद विगत लगभग एक माह से नो इंट्री से जुड़ा सिस्टम हाशिये पर आ गया है। जिसके कारण सड़क जाम की स्थिति प्र...