किशनगंज, मई 8 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। मंगलवार की रात अज्ञात चोर द्वारा बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत हरि नगर स्थित दो शिक्षकों के बंद आवास के दरवाजे का ताला तोड़कर नगदी सहित जेवरात से जुड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार हरि नगर में निवास कर रहे शिक्षक संजय राय एवं बृज भूषण वर्मा मंगलवार की सुबह अपने अपने आवास पर ताला जड़कर पैतृक घर गये हुए थे। जहां से बुधवार को वापस आने के बाद घर के दरवाजा का ताला टूटा पाया। घर का सामान बिखरा पड़ा था। डायल 112 के माध्यम से चोरी की सूचना दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल किया गया। थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार के अनुसार चोरी कांड के पीड़ित शिक्षक द्वारा थाना में चोरी की घटना से जुड़ा अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत अर्जी दाखिल किया गया है। पुलिस मामले की तफ्त...