दरभंगा, मई 23 -- नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 38 का बहादुरगंज मोहल्ला जलनिकासी के मामले में सबसे ज्यादा निचला क्षेत्र है। इस वजह से यहां जलजमाव के साथ ही जलनिकासी की बड़ी समयस्या लोगों को झेलनी पड़ती है। हाल के दिनों में वार्ड 38 की जलनिकासी के सबसे बड़े दो स्रोतों को बंद कर दिया गया है। इसमें से एक पर अतिक्रमण का आरोप स्थानीय लोग लगाते हैं तो दूसरे निकासी मार्ग को निजी जमीन बताकर मिट्टी भरकर जलनिकासी के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। इस वजह से स्थानीय लोगों को हल्की बारिश के बाद भी जलजमाव का सामना करना पड़ता है। बहादुरगंज के लोगों ने कहा कि कहने को तो वार्ड में सड़क, नाला एवं गली के पक्कीकरण का कार्य सभी जगह हुए हैं, लेकिन कई नालों पर ढक्कन नहीं होने की वजह से आए दिन बच्चे- बूढ़े गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इसलिए खुले नाले पर ढक्कन लगान...