किशनगंज, जुलाई 15 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। मंगलवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जन सुराज की विशाल रैली को लेकर रसल हाई स्कूल बहादुरगंज का खेल स्टेडियम मैदान सज -धज कर तैयार हो गया है। जन सुराज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रो. मुसब्बिर आलम ने बताया कि मंगलवार अपराह्न चार बजे बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े जनता के बीच बिहार बदलाव सभा के माध्यम से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर हुंकार भरेंगे। पार्टी संस्थापक प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह सहित अन्य नेता मंगलवार को जनसुराज रैली में शामिल होंगे। जन सुराज पार्टी जिला अध्यक्ष के अनुसार जन सुराज का विजन और मिशन बिहार में बदलाव लाकर बच्चों की शिक्षा और रोजगार को तवज्जो देना है। ज्ञात हो कि जन सुराज पार्टी के संस्थापक अररिया मार्ग से बहादुरगंज मे...