किशनगंज, अप्रैल 8 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता । नगर पंचायत बहादुरगंज के विभिन्न वार्डों में जनसरोकार के मुद्दे पर चर्चा के लिए वार्ड सभा का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य पार्षद सहेरा तहसीन के निर्देश पर नगर पंचायत बहादुरगंज अन्तर्गत सभी 18 वार्डों में नगर वार्ड सभा आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसिकुर रहमान के अनुसार अब तक नप बहादुरगंज अंतर्गत वार्ड संख्या 6,12 एवं 13 में वार्ड सभा का आयोजन में उत्साह वर्धक परिणाम प्राप्त हुए हैं। बाकी सभी 15 वार्डों में आगामी 30 अप्रैल तक आम सभा आयोजित कर लिया जायेगा। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि के अनुसार नगर वार्ड सभा आयोजित करने का मकसद विकास योजनाओं एवं नागरिक सुविधा सहित जन समस्या का आकलन करना है। अब तक नप बहादुरगंज अंतर्गत आयोजित तीन वार्डों के आम सभा में नली -गली योजना का निर्मा...