किशनगंज, जनवरी 26 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्षेत्र अंतर्गत सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक पार्टी के दफ्तर और क्लब में आन -बान -शान से झंडोत्तोलन किया जायेगा। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख मुस्तरी जीनत, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद साहेरा तहसीन, थाना में थानाध्यक्ष संदीप कुमार, पुलिस सर्किल में इंस्पेक्टर अरुण कुमार मुख्य झांसी रानी चौक पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी डॉ रिजवाना तबस्सुम सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस के अहले सुबह विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्रा द्वारा प्रभातफेरी और सांकेतिक झांकी निकालने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिं...