किशनगंज, मार्च 1 -- बहादुरगंज। नगर पंचायत बहादुरगंज वासियों के लिए पार्क निर्माण आज तक वेट एंड वाच का हिस्सा बन गया है। जानकारी के अनुसार विगत लगभग सात साल पहले लाखों के प्राक्कलन पर बहादुरगंज मौजा स्थित सरकारी जमीन के बड़े भूखंड को अतिक्रमण मुक्त करवाकर पार्क से जुड़ी चहारदीवारी निर्माण, पार्क प्रवेश व निकास द्वार सहित पार्क के अंदर आरसीसी फुटपाथ का निर्माण कर झूला आदि स्थापित किया गया था। वर्षों बाद भी नगरवासियों को पार्क की सुविधा नहीं मिलने से नगर वासियों में निराशा व्याप्त हो गया है। नगर पंचायत बहादुरगंज से जुड़े सुत्र के अनुसार कालांतर के वर्षो में हाइ टेक सुविधा के साथ आधुनिक पार्क से जुड़ा लगभग तीन करोड़ का डीपीआर तैयार होने के बावजूद मामला जस का तस पड़ा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...