गाजीपुर, दिसम्बर 31 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी एक व्यक्ति ने नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज रेयाज अंसारी पर केस दर्ज कराया है। पीड़ित ने पहले से दर्ज मुकदमे में सुलह करने का दबाव बनाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रेयाज अंसारी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहादुरगंज निवासी मरछु चौहान पुत्र स्व बैजनाथ चौहान ने सोमवार की देर शाम तहरीर दी। बताया कि उसकी गाटा संख्या 446/1, रकबा 22 एयर भूमि अब्दुलपुर पर चेयरमैन रेयाज अंसारी ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया और वहां फार्म हाउस का निर्माण करा दिया। इस मामले की शिकायत जब उसने मुख्यमंत्री पोर्टल और आईजीआरएस के माध्यम से की तो नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ। वहीं गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए प...