कुशीनगर, जनवरी 13 -- कुशीनगर। पडरौना ब्लॉक के बहादुरगंज गांव में हाल ही में कराये गये सड़क व नाली निर्माण ने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा दी है। निर्माण कार्य पूरा हुए अभी कुछ ही समय बीता है और सड़क कई स्थानों पर टूटने लगी है। नालियां भी जगह-जगह ध्वस्त हो चुकी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पूरा काम मानकों को ताक पर रखकर कराया गया, जिससे सरकारी धन का खुला दुरुपयोग हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क पर डाली गई कंक्रीट की परत बेहद कमजोर है। इससे निर्माण के एक माह पूर्व ही सड़क उखड़ने लगी। चार पहिया वाहनों का तो गुजरना भी मुश्किल हो गया है। वहीं नालियों की स्थिति और भी खराब है। नाली बनने के बावजूद पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे कीचड़, फिसलन और दुर्गंध फैल रही है। इससे राहगीरों के साथ-साथ स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कत...