किशनगंज, जुलाई 5 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बहादुरगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार व अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। एसपी सागर कुमार ने गुरुवार की देर शाम यह निर्देश जारी किया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल मामले में बहादुरगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार व अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की है। मामले में 28, 29 व 30 जून को सरकारी कर्मी व जनप्रतिनिधि के बीच ट्रैफिक फाइन को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामले की जानकारी एसपी को मिलने के बाद एसपी ने जांच को लेकर बहादुरगंज थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष को बदल दिया था। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था। इसी मामले को एसपी ने संज्ञान में लिया। वीडियो वायरल होने के ...