बलरामपुर, मई 23 -- ललिया संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के बहादुरगंज बाजार में अवैध आरा मशीनों की वन विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच किया। छापेमारी के दौरान आरा मशीन पर चार बोटा जंगली लकड़ी बरामद हुई है। जिसमें सम्बन्धित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गयी है। बनकटवा रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी शत्रोहन लाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसएसबी नवीं वाहिनी गंधैला नाका के जवान व बनकटवा रेंज की वन विभाग टीम ने देर शाम बहादुरगंज बाजार में संदिग्ध जगहों पर छापेमारी की गयी। जिसमें बाजार निवासी मेराज आलम के घर में अवैध लकड़ी चिरान की लकड़ी बरामद की गयी। वहीं घर के निकट पुवाल में छिपाकर रखी गयी अर्ध निर्मित चार बोटा सागौन व एक बोटा शीशम की जंगली लकड़ी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि बताया कि मौके पर लकड़ी कटर मशीन को बरामद कर नियमानुसार विधिक का...