हरिद्वार, अगस्त 4 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद सीएचसी के प्रसव केंद्र में देररात चार चोर घुस गए। यहां भर्ती एक महिला मरीज और स्टाफ नर्स डर गए। चोर इतने शातिर थे कि स्टाफ रूम का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। मरीज नीलम पत्नी अमित कुमार निवासी सलेमपुर ने कहा कि रात दो बजे की घटना से वह पूरी तरह डरे हुए हैं। बारिश का समय था एक महिला और तीन पुरुष दरवाजा खुलवाने के प्रयास कर रहे थे। वही रात की ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ने भी स्वास्थ्य विभाग को लिख कर दिया है कि वह रात के समय यहां पर खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। यहां पर रात के समय एक सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था तक नहीं है। और न ही कोई सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...