हरिद्वार, नवम्बर 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद थाना क्षेत्र के गांव खेड़ली में वर्तमान प्रधान के पति प्रवीण चौहान और पूर्व प्रधान रूपेश चौहान के बीच में पुलिस ने क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने प्रवीण चौहान की पत्नी संगीता ने रूपेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले, रूपेश चौहान की पत्नी रूबी ने प्रवीण चौहान, उसके भाई सुधीर कुमार ग्राम विकास अधिकारी, दो बेटों और एक भतीजे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और घर में घुसकर रिवॉल्वर दिखाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। प्रवीण की पत्नी संगीता चौहान ने अपनी शिकायत में कहा कि रूपेश वर्तमान प्रधान चुनाव से ही उनसे रंजिश रखता है। वह शराब पीकर बार-बार उन्हें और उनके बेटे के साथ गाली गलौच करता है। जिससे उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने...